अधिवक्ताओं द्वारा संपूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए बाँह पर काली पट्टी बांध जुलूस द्वारा विरोध प्रदर्शन

चंदौली: मुगलसराय बार एसोसिएशन मुगलसराय व डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन मुगलसराय चंदौली की एक आवश्यक बैठक की गई जिसकी अध्यक्ष संजीव कुमार व कार्तिक सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के माध्यम से अधिवक्ता अधिनियम 1961 में किया जा रहा संशोधन भारतीय संविधान के द्वारा अधिकताओं को जो प्राप्त अधिकारों को छिनने का प्रयास है इसलिए इस विधेयक के माध्यम से सरकार अधिवक्ताओं व उनकी मात्री संस्थान को पूरी तरह कमजोर बनाना चाहती हैं जिससे पूरे भारत के अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है।
इस दौरान विधिवत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि मुगलसराय बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की मांग अधिवक्ता के हित में तथा अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में संपूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए बाँह पर काली पट्टी बांधकर जुलूस के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शन किया। पत्रक के माध्यम से उपजिलाधिकारी मुगलसराय को संबोधित पत्र माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को अवगत कराने की बात कही गई। बैठक का संचालन महामंत्री शशि कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया।
इस दौरान सागरनाथ सिंह यादव, फिरोज अहमद, स्वामीनाथन पाठक,सतीश चंद्र पाठक,बलवंत सिंह,चंदन कुमार त्रिपाठी,अभिषेक कुमार गौतम, सूरजभान सिंह, अंबिका प्रसाद, रामअवध सिंह इत्यदि उपस्थित रहे।



