ब्रेकिंग न्यूज़
रोटरी दिवस के 120 वें वर्षगांठ पर आशुतोष चतुर्वेदी को अध्यक्ष व वीरेन्द्र कपूर को सचिव चुना गया

वाराणासी,यूपी: रोटरी क्लब वाराणासी मिडटाउन ने रोटरी का 120 वा साल सेलिब्रेट किया। स्थानीय होटल यथार्थ इन मौलवी बाग में पूर्व मंडलाध्यक्ष वी डी गुजराती के रोटरी के कार्यो पर प्रकाश डाला उन्ही के अध्यक्षता में डॉक्टर आशुतोष चतुर्वेदी अध्यक्ष, वीरेंद्र कपूर सचिव, शिवानन्द सिंह कोषाध्यक्ष, क्लब ट्रेनर आशुतोष द्विवेदी को सर्व सम्मति से चुने गए। सदस्यों द्वारा पोलहैरिष के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत केक काट कर सबको आपस मे एक दूसरे को बधाई दिया।
क्लब के सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर कुमार आशीष ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू राय, डॉक्टर के वी पी सिंह, डॉक्टर के सी गुप्ता, प्रमोद कुमार, व्योमकेश, राकेश पांडेय इत्यादि की उपस्थिति रही।



