ब्रेकिंग न्यूज़

डीएफसीसी कार्य मे लगे नाबालिग चालक द्वारा हाइड्रा की चपेट में आने से किसान की मौत

पीडीडीयू,चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हृदयपुर गांव में डीएफसीसी का कार्य कर रहे एक हाइड्रा की चपेट में आने से उसी गांव के एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर मुआवजे की माग के साथ ही एक व्यक्ति के नौकरी की मांग पर अड़ गये हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है। ग्रामीण डीएफसीसी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े हुये हैं। आरोप है कि हाइड्रा चला रहा चालक नाबालिग था तथा नशे एम धुत्त था। घटना के बाद वह हाइड्रा छोड़कर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार हृदयपुर निवासी किसान 60 वर्षीय फूलचंद यादव मंगलवार प्रातः अपने खेत पर गए थे। खेत से वापस लौटते समय डंपर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये और शव को रखकर हंगामा करने लगे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाइड्रा चालक नाबालिग था और वह मोबाइल पर बात कर रहा था तथा नशे में धुत्त था, जिसके चलते घटना हुई। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह,रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार व कुड़ाबाजार पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे हुये हैं। आक्रोशित ग्रामीण व परिजन डीएफसीसी अधिकारियों को मौके पर बुलाने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये नगदी व एक व्यक्ति को नौकरी दिए जाने की मांग पर अड़े हैं।

वही इस घटना के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुये डीएफसीसी कार्य में लगे सभी कर्मी व मजदूर मौके से पलायित हो गये हैं। लगभग 2 घण्टे बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीएफसीसी के एक वरिष्ठ कर्मचारी ने लोगों से वार्ता के बाद उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर निर्णय कराने के लिए एक घंटे का समय लिया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि एक घण्टे में कोई निर्णय नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा। फिलहाल पुलिस घटना पर मौजूद है और मामले छानबीन के साथ स्थिति और नजर रखे हुए है। सायं काल तक ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी था।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button