ब्रेकिंग न्यूज़

हाइड्रा से किसान की मृत्यु के बाद ग्राम प्रधान,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी समेत 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा

हृदयपुर,चंदौली: विगत दिनों मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हृदयपुर गांव में डीएफसीसी कार्य कर रहे एक युवक चालक के द्वारा हाइड्रा के चपेट में आने से हृदयपुर गांव में एक किसान की मौत के बाद धरना प्रदर्शन कर मुआवजा की मांग पर बैठे लोगों पर पुलिस ने दो प्रधान और सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने मौके पर गुमटी तोड़कर सामान चुराने,हाइड्रा के शीशा तोड़ने इत्यादि मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर ली है। सूत्रों के अनुसार साइकिल सवार किसान की मौत के बाद घटना स्थल पर सपा नेता चंद्रशेखर यादव, गांव प्रधान मनोज,छीत्तमपुर गांव प्रधान धर्मेंद्र के नेतृत्व में ग्रामीणों में मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा तथा एक नौकरी की मांग करते हुए धरने पर बैठे थे। लगभग 7 घंटे के बाद डीएफसी के अधिकारियों से वार्ता के बाद मृतक के परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी तथा 9 लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन पर धरना पर बैठे लोग को पुलिस ने समझाकर हटाया था।

इसके पूर्व गांव में तनाव को देखते हुए मुगलसराय के साथ बबुरी थाना,महिला थाना पुलिस भी मौजूद रही। मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि 2 ग्राम प्रधान, सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी तथा 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button