ग्राम पुरैनी तालाब में गिरा ब्यक्ति को युवा भारतीय मंच की मदद से निकाला गया

दुल्हीपुर,चंदौली: क्षेत्र के बगही गांव निवासी रामदरस पिता स्व0 बरसाती राम का 22 फ़रवरी की रात 10 बजे फ्लोरेंस स्कूल के पास ग्राम पुरैनी की तालाब में गिर गया था। तमाम खोज बीन के आज सुबह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओमकार उपाध्याय बबली चौहान व युवा भारतीय मंच के राष्ट्रीय पार्षद राजेश पटेल, विष्णु पटेल, राकेश नेता के अथक प्रयास से तालाब के चार पांच पंपिंग सेट लगाकर पानी को निकालने कार्य किया।
जबकि एस डी आर एफ की टीम दिन भर लगा कर भी नाकाम रही वही गांव के लड़के द्वारा लगभग 15 मिनट में ही निकाल दिए । शव को बाहर निकालते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया उनकी पत्नी विंध्याचली देवी व भाई राजकुमार रोते रोते बेसुध हो गए।उनका कहना है कि मैं गरीब मजदूर आदमी इनके चार बच्चों का भरण पोषण कैसे करेंगे वहीं एसडीएम मुगलसराय ने पीड़ित परिवार को ढाढस बढ़ाया एसडीएम केआदेश पर शव को अत्यन्त परीक्षण के लिए भेज दिया गया।



