ब्रेकिंग न्यूज़

चौसा बक्सर प्रखंड 60 शिक्षक अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया

बक्सर,बिहार : चौसा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में बीईओ हृषिकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर 60 शिक्षक अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया।नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद, शिक्षकों ने उसी दिन अपने-अपने विद्यालयों में योगदान दिया। जिससे विद्यालयों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के तहत स्थानीय निकाय से नियुक्त शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान करने की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

इसी क्रम में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा के द्वितीय चरण में उत्तीर्ण एवं काउंसलिंग सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

राजपुर में बीआरसी परिसर में बीआरसी कर्मियों द्वारा 223 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।विभागीय निर्देश के आलोक में सक्षमता परीक्षा टू उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।शिक्षा विभाग के तरफ से जारी पत्र के अनुसार औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक एक से सात मार्च 2025 तक अपने मूल विद्यालय में ही विशिष्ट शिक्षक के तौर पर योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।

कक्षा एक से पांच,छह से आठ एवं कक्षा नौ व 10 एवं 12वीं के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।कुछ शिक्षकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा विभाग के साथ खिलवाड़ कर रही है, जो हर बार नए नियम में बदलाव कर देती है। इस मौके पर बीआरपी रामविचार सिंह,उमाशंकर साह, शिक्षक सह पूर्व बीआरपी विनोद पांडेय, सिकंदर सिंह, हरेंद्र कुमार , ऑपरेटर राजीव रंजन सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button