ब्रेकिंग न्यूज़

युवक की पिटाई करने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी दरोगा को डीसीपी काशी ने किया सस्पेंड

वाराणसी/बक्सर: वाराणसी के संकट मोचन पुलिस चौकी के दरोगा द्वारा युवक की पिटाई करने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी दरोगा को डीसीपी काशी ने किया सस्पेंड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी काशी ने दरोगा नवीन चतुर्वेदी को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच की कराई शुरू करने का दिया आदेश।

2 फरवरी को लंका निवासी सोनू सोनकर और उसके मित्र दीपक जायसवाल नरिया इलाके के एक गेस्ट हाउस के पास खड़े थे। इसी बीच स्कॉर्पियो से आए कुछ युवकों ने दोनों की पिटाई कर दी। इससे सोनू और दीपक को गंभीर चोट आई थी।

इस मामले में सीसीटीवी सामने आने के बाद बिहार के बक्सर निमेष राय और भभुआ के आशीष चौबे की शिनाख्त हुई थी जिन्होंने ने की थी मारपीट, दोनो युवक साकेतनगर के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं। पहचान होने पर लंका थाना क्षेत्र के संकट मोचन चौकी के इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी ने आरोपी निमेष और आशीष को पकड़ कर पुलिस चौकी लाई और पीड़ित सोनू और दीपक को बुलाया गया था, पुलिस चौकी पर भी बिहार के रहने वाले दोनो युवक दरोगा के सामने पीड़ित को धमकाने लगे जिससे नाराज होकर दरोगा ने युवक की पिटाई की थी।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button