ब्रेकिंग न्यूज़

सिकरौल थाना विभाग द्वारा समय से मासिक मोबाइल रिचार्ज नहीं होने के कारण आम जनता परेशान

सिकरौल,बक्सर: शनिवार को प्रखंड अंतर्गत सिकरौल थाना के सरकारी जिओ मोबाइल नंबर पर कुछ ग्रामीणों के द्वारा जब कॉल किया गया तो इनकमिंग कॉल की सुविधा उपलब्ध नहीं है से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसका कारण विभाग द्वारा समय से मासिक रिचार्ज नहीं कराए जाने के कारण न सिर्फ स्थानीय जनता परेशान है बल्कि पुलिस को भी सूचना देने में देर हो रही है।

सुविधाओं को लेकर जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड की नेटवर्क सही नहीं होने के बाद खबरों को उपलब्ध कराने को लेकर प्रत्येक थाने में जिओ का सिम उपलब्ध कराया गया ताकि लोगों किसी भी तरह के संवाद करने में परेशानी नहीं हो लेकिन इसकी भी स्थिति कुछ ठीक नहीं है।

विभाग द्वारा समय से मासिक रिचार्ज नहीं करने के कारण आम जनता को सिर्फ परेशानियों का सामना ही नहीं करना पड़ता है बल्कि पुलिस के समक्ष विधि व्यवस्था को सुचारू से आगे बढ़ाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि किसी भी कार्य को लेकर थाने का सरकारी नंबर 62079 26819 पर अनेकों बार फोन किया गया लेकिन मोबाइल रिचार्ज नहीं होने के चलते केवल यही उत्तर आ रहा था कि इस नंबर पर इनकमिंग कॉल सुविधा उपलब्ध नहीं है।

सिकरौल थाना के अन्य सरकारी नंबर 94318 22323 पर भी कॉल करने के दौरान बीएसएनल का नेटवर्क के अभाव में बंद मिलने के कारण संपर्क नहीं हो पा रहा।

दो दिनों से किसी भी तरह की समस्याओं को लेकर थाना से बातचीत करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इन संबंधों में से सिकरौल के थाना अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद से संपर्क करने की कोशिश बीएसएनल का पर की गई तो पांचवी बार में संपर्क हुआ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button