ब्रेकिंग न्यूज़

रेलवे विभागिय प्रोन्नति परीक्षा से जुड़े भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीबीआई ने 26 लोगों को लिया हिरासत में

पीडीडीयू, चंदौली: चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में सीबीआई रेड की सूचना पर विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया।सीबीआई ने दो अलग-अलग जगहो पर छापेमारी कर करीब 26 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामला रेलवे द्वारा आयोजित विभागिय प्रोन्नति परीक्षा से जुड़े भ्रष्टाचार का है जहां आज होने वाली प्रोन्नति परीक्षा में गड़बड़ी होने की शिकायत पर सीबीआई ने परीक्षा से एक दिन पूर्व अलग अलग जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी। हालांकि रेल मंडल में भ्रष्टाचार का नया पहला मामला नही है इसके पूर्व भी सीबीआई व विजिलेंस की टीम कई गिरफ्तारियां कर चुकी हैं। इस बार मामला रेलवे द्वारा कराई जाने वाली विभागीय परीक्षा में बड़ी धांधली व पेपर लीक के शिकायत की है जिसकी भनक सीबीआई को जैसे ही लगी कई जगहों पर एक साथ छापेमारी शुरू हो गई।मामले में लोको पायलट परीक्षा देने आए रेलकर्मियों को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग मैरिज लॉन में ठहराये जाने की सूचना थी जहां से सीबीआई को दो दर्जन से ज्यादा लोग मिले जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है साथ ही मामले में लिप्त अधिकारियों व उनके अधीनस्थों के तार जुड़ने पर जनसे भी पुछताछ की जाएगी।आम जनता में खबर वायरल होने के बाद स्थानीय चाय के दुकानों व नुक्कड़ पर सकारात्मक तथा नकारात्मक दोनों चर्चाएं एक मुद्दे की तरह शुरू है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार लोको पायलट प्रमोशन के लिए परीक्षा के लिए आए हुए अभ्यर्थियों को रेलवे के कार्मिक विभाग के एक बाबू के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के काली महल के राज मैरेज लॉन में ठहराया गया था लॉन का संचालन चुन्ना नामक व्यक्ति के द्वारा हो रहा था।चुना के मोबाइल फोन पर पीडीडीयू रेल मंडल मुख्यालय के कार्मिक विभाग के बाबू संजय मिश्रा का फोन आया।

इसकी जानकारी सीबीआई को हुई जिसमें रिश्वत लेकर परीक्षा पास कराकर प्रमोशन कराया जा रहा था। मुगलसराय इंस्पेक्टर विजय बहादुर फोर्स के साथ पहुंचे और लोको पायलट को हिरासत में लिया इसके अलावा भी कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button