पीडीडीयू जं के मटकुट्टा के पास देर रात नंदनकानन एक्सप्रेस इंजन व डब्बे हुए अलग होने से टली बड़ी दुर्घटना

पीडीडीयू, चंदौली: स्थानीय रेल मंडल के मटकुट्टा के पास सोमवार की देर रात 12876 नंदनकानन एक्सप्रेस दो हिस्सों में बट गई। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के कुछ डिब्बे इंजन से अलग हो गए थे। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेल मंडल में एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे के कुछ जानकारों का कहना है कि यह घटना कपलिंग हुक खुलने से हुई जिससे करीब एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा।
इस दौरान मौजूद लोगों के अनुसार, कपलिंग हुक अचानक खुल जाने के कारण नंदनकानन एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे इंजन के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्थित प्लेटफार्म तक पहुंच गया। जबकि बाकी के डिब्बे मटकुट्टा के पास ही खड़े रह गए। यह देख जंक्शन पर मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
जब इस बात की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई तो राहत कार्य शुरू किया गया। उधर, इसकी रेल मंडल के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बाद विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कपलिंग हुक तकनीकी खराबी के कारण खुला या इसमें किसी तरह की लापरवाही हुई। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, समय रहते स्थिति को संभाल लिया गया। जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस घटना के बाद रेलवे ने सभी ट्रेनों की कपलिंग व्यवस्था की जांच तेज कर दी है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।



