ब्रेकिंग न्यूज़

ट्रिगर दबने से पीएसी जवान के दाहिने आंख में गोली लगी

वाराणसी, यूपी: ट्रिगर दबने से पीएसी जवान के दाहिने आंख में गोली लगी।वाराणसी के दशाश्वमेध थाना अंतर्गत माधव पान की दुकान पर पान खाने आए 39 बटालियन पीएसी के सिपाही अश्विनी कुमार त्रिपाठी वहां पान खा रहे थे तभी अचानक से उनके कार्बाइन का पत्ता टूट कर जमीन पर गिर गया और ट्रिगर दब गई

जिससे उनके दाहिने आंख में गोली लगते हुए माधव पान के दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ज्वाला प्रसाद की पैर में गोली जा लगी जो चेतगंज निवासी है।घटना की जानकारी मिलते ही थाने की पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गई और दोनों को मारवाड़ी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button