महिला शिक्षक संघ वाराणसी के तत्वाधान काशी हिंदू विश्वविद्यालय में महिला सम्मान समारोह

वाराणसी,यूपी: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला शिक्षक संघ वाराणसी के तत्वाधान काशी हिंदू विश्वविद्यालय कला संकाय की प्रेक्षागृह में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या विशिष्ट अतिथि डॉ अरविंद कुमार पाठक एवं वाराणसी के वरिष्ठ सीए जमुना शुक्ला रही।
जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा कि आज मैं आप लोगों को सम्मानित करके स्वयं को सम्मानित महसूस कर रही हूं। बीएसए डॉ अरविंद पाठक ने कहा कि आप शिक्षकों के द्वारा शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्त ने कहा शिक्षित नारी ही स्वस्थ समाज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जमुना शुक्ला वरिष्ठ सीए ने कहा कि महिलाएं परिवार के साथ-साथ समाज को चलाने में भी अहम भूमिका निभाती।
जिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष अमृता सिंह ने कहां की बाबा भोलेनाथ और मालवीय जी की बगिया में इस कार्यक्रम को कराकर महिला शिक्षक संघ अपने आप को और ऊर्जावान महसूस कर रहा है। तथा सभी अतिथियों का कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवित्री नमिता कुशवाहा ने किया। रुचि राय ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की।
कार्यक्रम में लगभग पूरे जिले से 200 शिक्षकों ने एवं जिला महिला शिक्षक संघ के जिले के समस्त पदाधिकारी ने प्रतिभाग किया। जिन में प्रमुख रूप से सरिता राय,आराधना दुबे, संगीता पाठक, रिचा चित्रांशी, दीपशिखा सिंह,संगीता यादव, सरोज पांडे ,नीलू त्रिपाठी, वंदना तिवारी ,उषा प्रधान ,पियाली मुखर्जी, सोनी सोनकर ,माधवी श्रीवास्तव ,आभा पाल ,निधि कवल, सीमा यादव सहित बहुत शिक्षिकाएं उपस्थित थे।यह जानकारी उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रचार मंत्री काशी विद्यापीठ ब्लॉक जनपद वाराणसी की नमिता कुशवाहा के द्वारा दिया गया है।



