श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का सूर्य प्रकाश सिंह को जिलाध्यक्ष तथा जबकि मानवेंद्र जायसवाल को महामंत्री चुना गया

चंदौली,यूपी: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड नंबर 4 में जिला इकाई व नगर इकाई के गठन हेतु बैठक की गई जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में राकेश शर्मा उपस्थित रहे।
इस बैठक में सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से सूर्य प्रकाश सिंह को जिलाध्यक्ष चुना गया तथा जबकि मानवेंद्र जायसवाल को जिला महामंत्री के रूप में चुना गया।सैय्यदराजा नगर के अध्यक्ष के रूप में संतोष जायसवाल तथा सुनील शर्मा को महामंत्री के रूप में चुना गया।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में करुणापति तिवारी ने सभी निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं तथा बधाई थी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष चुने जाने पर सूर्यप्रकाश सिंह ने कहा कि आज जो मुझे यूनियन पत्रकार यूनियन का जिला अध्यक्ष का दायित्व के पद पर चुना गया है मैं इस दायित्व को पूरे ईमानदारी तथा निष्ठा से निभाऊंगा।अपने इस संगठन के सदस्यों के प्रति तत्पर तथा समर्पित रहते हुए संगठन को आगे बढ़ाने के लिए तथा संगठन में लोगों को जोड़कर आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध रहूंगा। श्रमजीव पत्रकार यूनियन एक परिवार की तरह है। इस दौरान अजीत गुप्ता, मनीष मौर्य, सूरज शर्मा,पप्पू गुप्ता, घुरेलाल कनौजिया,अमित पांडे इत्यादि उपस्थित रहे।



