ब्रेकिंग न्यूज़
लेखपालों के खिलाफ खबर लिखने पर सीतापुर में पत्रकार की हत्या

सीतापुर,यूपी: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शनिवार को एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।इस घटना पर पत्रकार संघ में खलबली मच गई एवं कुछ अन्य पत्रकार अपने आप को असहज महसूस करने लगे। शनिवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्रकार की पहचान राघवेंद्र बाजपेई (35) के रूप में हुई. वो एक प्रमुख हिंदी दैनिक समाचार पत्र में क्षेत्रीय संवाददाता के रूप में काम करते थे।
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के द्वारा लेखपालों के खिलाफ खबर चलाई जाने को लेकर बीते दिनों विवाद हुआ था जिसके बाद सड़क पर जाते समय उनको रोक कर दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।



