ब्रेकिंग न्यूज़

थाना क्षेत्र चन्दौली से पुलिस मुठभेड मे अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौली,यूपी: 16.03.2025 की रात्रि लगभग 02.30 बजे थाना कोतवाली चन्दौली पुलिस व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा अपराध संख्या -60/2025 धारा -65(02) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट में वांछित शातिर अभियुक्त सुभाष सोनकर पुत्र सकलू सोनकर निवासी ग्राम बिसौरी थाना व जनपद चन्दौली एक मोटरसाइकिल से चकिया की तरफ से नवही होते हुए अपने घर आने वाला है तथा अपना सामान लेकर कही भागने के फिराक में है। उपरोक्त सूचना पर थाना कोतवाली चन्दौली पुलिस व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा वाजिदपुर मोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी । तभी चैकिंग के दौरान नवही की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्ति ने भागने के नियत से मोटरसाइकिल मोडकर भागा किन्तु मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी तो पैदल ही भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा करने पर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायररिंग शुरु कर दी। पुलिस टीम द्वारा भी जबाबी कार्यवाही मे आत्मरक्षार्थ फायररिंग की गयी जिससे मोटर साईकल सवार के दांहिने पैर के घुटने से नीचे में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया । पुलिस पार्टी द्वारा घायल के पास जाकर देखा गया तो उसकी पहचान सुभाष सोनकर पुत्र सकलू सोनकर निवासी ग्राम बिसौरी थाना व जनपद चन्दौली के रुप में हुई । जो थाना कोतवाली चन्दौली के 60/2025 धारा -65(02) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना व जनपद चन्दौली का वांछित अभियुक्त है । अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 मिस कारतूस 315 बोर व 01 मोटरसाइकिल व 350/- रु0 बरामद हुए ।

पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button