भारत का अमेरिका से सिख फॉर जस्टिस,आईएसआई जैसे पाकिस्तानी आतंकी संगठनों पर बात हुई

नई दिल्ली: भारत ने अमेरिका से खालिस्तान समर्थकों पर कड़ी कार्रवाई करने का अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड से आग्रह किया। सूत्रों के अनुसार सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ बैठक भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हुई जिसमें अमेरिका में खालिस्तान संगठन सिख फॉर जस्टिस के भारत विरोधी गतिविधियों का मुद्दा उठाया।
राजनाथ ने तुलसी गबार्ड को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन बब्बर खालसा के साथ एसएफजे के संबंधों की जानकारी दी तथा अमेरिका में हिंदू धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने पर चिंता जताते हुए कहा की ऐसी गतिविधियों को अमेरिका में रोकी जानी चाहिए।

राजनाथ से मिलने के बाद अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ आपसी सहयोग बढ़ाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी गबार्ड को महाकुंभ के अवसर पर एकत्रित गंगाजल का एक कलस भेंट किया।हिंदू धर्म को मानने वाली गबार्ड ने प्रधानमंत्री मोदी को तुलसी की माला उपहार में दी।
तुलसी गबार्ड ने एक दिन पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच खुफिया सूचनाओं को साझा करने के विषय पर भी बातचीत हुई तथा आतंकवाद और मादक द्रव्यों के गैर कानूनी कारोबार से जुड़ी सूचनाओं के आदान-प्रदान के द्वारा कैसे बेहतर किया जाए इस बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।



