अब एक क्लिक पर संतमत से जुड़ीं सारी जानकारियां मिलेगी वेब पोर्टल ऐप द्वारा

भागलपुर,बिहार : अप्रैल में अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा द्वारा ‘संत मेहीं’ मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल की लांचिंग की जा रही है। इस पर भागलपुर कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम से जुड़ीं सारी गतिविधियों के साथ-साथ यहां होने वाले आयोजनों को लाइव देखा जा सकता है।आडियो बुक्स, शांति संदेश पत्रिका, भक्ति गीत, सत्संग वीडियो, आज के शुभ विचार, ई बुक्स सहित अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा द्वारा प्रसारित सभी कंटेंट की जानकारी भी मिल सकेगी। संत मेंहीं मोबाइल ऐप अखिल भारतीय सत्संग महासभा द्वारा अप्रैल में संत्त मेंहीं ऐप और वेब पोर्टल की होगी लांचिंग।
ऐप पर आडियो बुक, शांति संदेश, ई बुक्स, कुप्पाघाटे लाइव व विचार सहित कई अन्य चीजें ,संत महर्षि मेंहीं की फाइल फोटो सौजन्य: ऐप संतमत द्वारा जल्द ही ऐप लांचिंग की तैयारी की जा रही है। ऐप की डिजाइनिंग पूरी कर ली गई है। यह ऐप संतमत के अनुयायियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। लोगों की आध्यात्मिकता को यह नया आयाम प्रदान करेगा।दिव्य प्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा और वेब पोर्टल का निर्माण महर्षि मेंहीं के जीवन पर आधारित फिल्म बना रही कंपनी अवर पाथ एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।फिल्म डायरेक्टर दीपक शाह ने बताया कि संत मेंहीं मोबाइल ऐप की लांचिंग जल्द होगी।
इसका उद्देश्य अखिल भारतीय ‘संतमत सत्संग महासभा के विश्व भर के अनुयायियों की आध्यात्मिक समृद्धि यात्रा को आगे सेंसर बोर्ड से पास हुई फिल्म अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के उद्भव स्थल कुप्पाघाट और उनके संस्थापक महर्षि मेंहीं के जीवन पर “मेहीं एक विचार, एक व्यक्तित्व” नामक फिल्म आ रही है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से पास कर दिया गया है। फिल्म के डायरेक्टर दीपक शाह ने बताया कि फिल्म पूरी तरह से रिलीज होने को तैयार है। यह फिल्म संभवतः जून में देश भर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगा। जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर लांच कर दिया जाएगा। ऐप के माध्यम से फिल्म की प्री बुकिंग भी जल्द शुरू होने वाली है।संत मेंही ऐप की लांचिंग अप्रैल माह में हो सकती है। इस पर विचार किया जा रहा है। साथ ही उनपर बना रही फिल्म भी सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी है। जल्द ही नजदीकी सिनेमा घरों में यह रिलीज होग जो संतमत के अनुयायियों को यह एक समग्र मंच प्रदान करेगा।



