ब्रेकिंग न्यूज़

एक ट्रेलर ट्रक से 70 लाख की पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद चंदौली पुलिस द्वारा

सैयदराजा,चन्दौली:थाना सैयदराजा व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान एक ट्रेलर ट्रक से 680 पेटी (6012 लीटर) पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद।

तस्करी में संलिप्त 01 तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से बिहार राज्य के लिए तस्करी के दौरान की गयी गिरफ्तारी/बरामदगी, बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 70 लाख रूपये है।

आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद के रास्ते से शराब व पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारी/बरामदगी करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 20.03.2025 को विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश राय, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना सैयदराजा व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान पंजाब राज्य रजिस्ट्रेशन की एक ट्रेलर (ट्रक) से पंजाब निर्मित इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 680 पेटी में (6012 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रूपये है। तस्करी में संलिप्त ट्रेलर चालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक पंजाब राज्य का निवासी है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा, चन्दौली पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय व उ.नि. आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रात: 07.00 बजे एनएच 02 हाइवे जेठमलपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान ट्रेलर वाहन संख्या PB23M2791 से कुल मात्रा 6012 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान जुंगराज सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम मूसे थाना चवाल जिला तरणताल पंजाब के रूप में हुयी।

गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा पर मु.अ.सं. 52/2025 अभियुक्त अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम जुंगराज सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम मूसे थाना चवाल जिला तरणताल पंजाब के रूप में हुई।

(1)IMPERIAL BLUE प्रत्येक बोतल मात्रा 375 ML , का 380 पेटी, प्रति पेटी 24 बोतल कुल 3420 लीटर ,(For sale in PANJAB only (2).IMPERIAL BLUE प्रत्येक बोतल मात्रा 180 ML , का 300 पेटी, प्रति पेटी 48 बोतल कुल 2592 लीटर ,(For sale in PANJAB only) कुल योग मात्रा- 6012 लीटर(3).100 बोरी WallCURE वाल पुट्टी (4).एक ट्रेलर वाहन संख्या PB23M2791 (बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रूपये है)बताई जा रही है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button