ब्रेकिंग न्यूज़

भाकियू टिकैत ने पंजाब सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ की गईं कार्यवाही को लेकर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

चंदौली,यूपी: भारतीय किसान यूनियन टिकैत चंदौली के जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के मिलिभवत से की गई गिरफ्तारी और शंभु खनौरी बॉर्डर पर मोर्चेबंदी को ध्वस्त करने को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्र्पति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के नाम से जिलाधिकारी के मशयम से अतिरिक्त अपर जिलाधिजारी विराट पांडेय को सौंपा।।सतीश सिंह चौहान ने कहा कि देश का किसान अपनी फसलों के वाजिब भाव के साथ उसकी गारंटी कानून की मांग सहित सभी मांगों को लेकर दिल्ली आन्दोलन से ही संघर्ष कर रहा है। देश के दो बड़े किसान मोर्चों सहित कुछ जत्थेबन्दियाँ हरियाणा व पंजाब बॉर्डरों शम्भू व खनौरी पर 13 माह से भी अधिक समय से शान्तिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे थे।

केन्द्र सरकार किसानों से सभी विषयों को लेकर वार्ता कर रही थी, लेकिन 19 मार्च को जब किसान संगठन व सरकार के मध्य वार्ता समाप्त हुई तो उसके पश्चात वापिस अपने मोर्चों पर लौट रहे किसान संगठनों के नेताओं को पंजाब सरकार के द्वारा गिरफ्तार किया गया और दोनों मोर्चों को प्रशासन के द्वारा तानाशाही रवैये से हटाया गया। वहां मौजूद बुजुर्ग किसानों व महिलाओं को भी डिटेन किया गया। जिससे देशभर के किसानों के साथ साथ जिले में रोष की स्थिति व्याप्त हुई है। यह हमारे अधिकारों का हनन है, क्योंकि हमें ‘राईट टू प्रोटेस्ट’ यह अधिकार प्रदान करता है।

आदरणीय महोदया जी इस विषय की गम्भीरता को समझते हुए देश के किसानों के हित में उचित निर्णय लेने का कष्ट करें व न्याय दिलाने का काम करेंगी। जिसमे चंदौली के किसान बश चढ़ कर हिस्सा लेंगे। ज्ञापन देने में जिला ससीबी मंत्री भोलई,कोषाध्यक्ष खिचडू,मीडिया प्रभारी आनंद मौर्या,नगर अध्यक्ष राजीव ,तहसील अध्यक्ष सदर कन्हैया,ब्लाक अध्यक्ष प्रभाकर, तहसील अध्यक्ष सकलडीहा श्रवण , स्लाक्कर मंत्री रामनारायण यादव,ब्लाक अध्यक्ष दानापुर जीउत पाल, बरहनी ब्लाक अध्यक्ष जीउत,संगठन मंत्री दशरथ राम,लल्लन,मुंशी चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button