ब्रेकिंग न्यूज़

डीआरएम के निर्देश पर रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में अवैध अतिक्रमण हटाया गया

पीडीडीयू,चंदौली: स्थानीय रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में कुछ लोगों ने वर्षों पहले अस्थायी निर्माण करा लिया था। यही नहीं इसका उपयोग गोदाम के रूप में किया जाता था। इस पर डीआरएम की नजर पड़ गई। डीआरएम के निर्देश पर कड़ी सुृरक्षा के बीच अस्थायी निर्माण को बुल्डोजर से ढहा दिया गया। इसको लेकर स्टेशन पर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

डीडीयू स्टेशन से पुराने बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्यूबवेल के बगल में ही सरकारी भवन था। एक दशक पहले रेलवे ने इसे सफाई कार्य के लिए ठेकेदार को गोदाम के रूप में उपयोग करने के लिए दिया था। बाद में ठेका खत्म हो गया। बाद में इस भवन पर अन्य लोगों ने कब्जा जमा लिया। यही नहीं यहां अस्थायी अन्य भवन का भी निर्माण करा लिया गया और इसका उपयोग अपने नीजी कार्य के लिए करने लगे। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पिछले कई वर्षों से जारी रहा। इस बीच एक पखवाड़ा पहले डीआरएम राजेश गुप्ता ने स्टेशन का भ्रमण किया।

अस्थायी निर्माण को देख कर भौचक रह गए। उन्होंने इसे हटाने का निर्देश दिया। मंगलवार की सुबह स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह के नेतृत्व में आईओडब्लू घनश्याम दुबे, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह की देख रेख में सुरक्षा बलों की मौजूदगी में बुल्डोजर से अस्थायी निर्माण ढहा दिया गया। इस दौरान इसे देखने वालों की भीड़ रही। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह ने कहा कि अस्थायी निर्माण अराजक तत्वों का भी अड़ा बना हुआ था जिसे हटा दिया गया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button