जहर से मछली मारने वालों के विरुद्ध कोतवाली में दी तहरीर

शिकारगंज,चंदौली: हेमैया बंधी में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जहर डालकर मछली करने के मामले में बंदी के आवंटन दाता भभौरा गांव निवासी धर्मराज सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
धर्मराज सिंह ने अपने तर तहरीर के माध्यम से बताया कि हे मैया बंदी उनके नाम से आवंटित है यह मैया बंदी के बाबत हाई कोर्ट में मुकदमा चल रहा है जब तक कोई निर्णय नहीं हुआ तब तक देखने की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कुछ लोग जहर डालकर मछली मार रहे हैं और भेज भी रहे हैं। रविवार को सूचना मिलने पर सुबह मौके पर पहुंचे तो हेमैया गांव निवासी कुछ लोग जहर डालकर जाल के सहारे ट्यूब से मछली निकालने का प्रयास कर रहे थे।
देखे गए लोगों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



