ब्रेकिंग न्यूज़

रेलवे फाटक क्रॉस करते समय दो युवा फुटबॉलर की ट्रेन के चपेट में आने से मौत

शहाबगंज,चंदौली: थाना क्षेत्र के अरारी गांव निवासी सुदर्शन पासवान का 22 वर्षीय पुत्र प्रमोद पासवान दयालपुर अपने ननिहाल में रहकर फोर्स की तैयारी में जुटा हुआ था। इसके साथ-साथ फुटबॉल का भी अच्छा खिलाड़ी था। वही जीवनपुर गांव निवासी मुन्नीलाल का पुत्र आकाश यादव 22 वर्ष भी फोर्स की तैयारी के साथ-साथ फुटबॉल अच्छा खेलता था। दोनों रविवार की सुबह 6 बजे घर से तारापुर खेल मैदान में जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकले और लगभग 6:30 बजे तारापुर रेलवे फाटक के पास मोटरसाइकिल से पहुंच गए। हालांकि इस दौरान फाटक बंद मिला तो बगल से मोटरसाइकिल निकालकर पटना रेलवे लाइन पर कर खेल मैदान में जाना चाहते थे।

लेकिन कान में इयरफोन लगे होने के कारण गाड़ी की आवाज नहीं सुनाई थी। वहीं पार करते समय गेटमैन भी तेज तेज से चिल्ला रहा था। लेकिन सुनाई नहीं पड़ने पर ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही मोटरसाइकिल मुगलसराय की तरफ जा रही मेमो गाड़ी के इंजन में फंसकर लगभग 500 मीटर दूर घिसता रहा। इसके कारण गाड़ी वहीं रुक गई । इसकी जानकारी होने पर पहुंचे रेल कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा मोटरसाइकिल इंजन से निकलकर गाडी को रवाना किया गया।

यहां लगभग आधा घंटा गाडी रुकी रही। वही खेल मैदान में खेल रहे अन्य खिलाड़ियों ने दोनों खिलाड़ियों की पहचान कर इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं आसपास के लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया ‌। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय अध्यक्ष का अगली कार्रवाई कीजा रही है।प्रमोद की मई महीने में शादी होने वाली थी।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button