ब्रेकिंग न्यूज़

शहीद भगत सिंह की जयंती पर सतनाम सिंह ने लगाया रक्तदान शिविर

पीडीडीयू,चंदौली: 23 मार्च 2025 को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर सतनाम सिंह (सोशल एक्टिविस्ट एवं ब्लड डोनर) के नेतृत्व में एक विशेष रक्तदान शिविर और देशभक्ति गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव और सांसद प्रतिनिधि सुनील उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कमलेश राज (कस्टम और सेंट्रल जीएसटी विभाग), हर्ष राज प्रसाद (पूर्व CIT एडमिन), सबा खान (सोशल वर्कर, वाराणसी), सलमा किन्नर (राष्ट्रीय किन्नर अध्यक्ष), दिनेश चन्द्रा (भूतपूर्व राज्य भाषा अधिकारी), सुशील मित्तल (उद्योगपति), विनय वर्मा (लेखक एवं कवि), सीबीएस कोचिंग के डायरेक्टर धनंजय सिंह,निधि यादव (सभासद), अनिल यादव सर (लेखक) चकरू यादव और पुलवामा हमले में शहीद जवान अवधेश कुमार यादव के पिता श्री हरिकेश लाल यादव जी की प्रेरणादायक उपस्थिति ने आयोजन को और भी भावनात्मक और प्रेरक बना दिया। इस मौके पर सतनाम सिंह ने कहा, “ऐसे वीर पिता का सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना बेटा कुर्बान कर दिया। आज हम सबका कर्तव्य है कि हम भी देश सेवा में योगदान दें और उनके बलिदान को याद रखें।” इस महत्वपूर्ण आयोजन में राजेश गोस्वामी, ज़ुबेर अहमद, मनमीत सिंह, अदिति जैस,राजन और कुमार नंदजी,संतोष पाठक, दुर्गेश पांडे (एडवोकेट) प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह, हिमांशु तिवारी, अजय यादव, पवन सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी सार्थक बनाया।

कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में मुंबई की मशहूर गायक कलाकार हरप्रीत कौर टुटेजा और तिवारी ब्रदर्स (अरुण तिवारी एवं ओम तिवारी) ने अपनी जीवंत गायन प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके जोशीले और देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों ने उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल बना दिया।

रक्तदान शिविर में रवनीत सिंह (सुपुत्र सतनाम सिंह) ने अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए चौथी बार रक्तदान किया। उनके साथ अन्य रक्तदाताओं में मुकेश जायसवाल, अंकुर भारद्वाज, सुरेंद्र सिंह, जसप्रीत कौर, बलविंदर कौर, गुरदीप कौर, रिम्मी कौर, प्रवीर कुमार यादवेंदु, आशु कुमार, पियूष अग्रवाल, प्रितेश कुमार उपाध्याय,अजहर भाई, तारिक अब्बास, प्रिया जेस, नीतेश जैस,अजय यादव, शिवशंकर शुक्ला, अनुप सिंह और अन्य लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में ‘इंकलाब ज़िंदाबाद – लहू बोल उठा वंदे मातरम्’ विषय पर देशभक्ति गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मनोज श्रीवास्तव एवं उनकी ‘इंग्लिश एक्सप्रेस’ कोचिंग के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आयोजन के सफल संयोजन में होटल सनशाइन इन की रीमा कौर जी,जन सहयोग संस्था और निफा चंदौली के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button