ब्रेकिंग न्यूज़

बीटेक पानीपुरी वाली हरिनंदन महाविद्यालय पहुँची तो मिशन हेल्दी भारत यात्रा चंदौली

चहनियां,चंदौली: मिशन हेल्दी भारत, संपूर्ण भारत यात्रा के तहत बीटेक पानीपूरी वाली तापसी उपाध्याय की यात्रा हरिनंदन महाविद्यालय,चंदौली पहुँची । बीटेक पानीपूरी वाली के नाम से मशहूर दिल्ली की तापसी उपाध्याय मिशन हेल्दी भारत के सिलसिले में दिल्ली से बुलेट पर भारत यात्रा पर निकली है ।

हरिनन्दन महाविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के साथ विशेष संवाद और जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । इस दौरान स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, पशु क्रूरता उन्मूलन और शिक्षा जैसे विषयों पर चर्चा हुई। विद्यार्थियों ने स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संकल्प लिया, वहीं शिक्षकों के साथ हुई चर्चा में शिक्षा प्रणाली में स्वास्थ्य जागरूकता और सतत विकास के महत्व पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान तापसी उपाध्याय ने कहा कि अब तक मिशन हेल्दी भारत यात्रा देश के कई प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में अभियान चला चुकी है, जिनमें आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू शामिल हैं। इन संस्थानों में विद्यार्थियों ने मिशन के उद्देश्यों को न केवल समझा बल्कि इसे अपनाने का भी संकल्प लिया। इस यात्रा का अगला महत्वपूर्ण पड़ाव एनआईटी पटना है,

जहाँ जल्द ही छात्रों के बीच जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा । बताया कि यह यात्रा पूरे भारत में 40,000 + किलोमीटर का सफर तय कर रही है । जिसमें 28 राज्यों और 8 केंद्रशासित प्रदेशों को कवर किया जाएगा। मिशन का उद्देश्य एक करोड़ पौधे लगाना, एक करोड़ युवाओं को सशक्त बनाना, स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देना और पशु क्रूरता के खिलाफ अभियान चलाना है। अब तक यात्रा मेरठ, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी (काशी) सहित विभिन्न शहरों में जागरूकता अभियानों का आयोजन कर चुकी है। अब चंदौली से आगे बिहार की ओर यह यात्रा बढ़ रही है, जहाँ पटना, आरा, बेगूसराय, भागलपुर और किशनगंज सहित अन्य स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें “मिशन हेल्दी भारत केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि समाज को स्वस्थ, जागरूक और करुणामयी बनाने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। युवाओं का समर्थन इस मिशन की सबसे बड़ी ताकत है। हम सभी को इस पहल से जुड़कर एक स्वस्थ, स्वच्छ और समृद्ध भारत के लिए सभी को सोचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button