ब्रेकिंग न्यूज़

ध्रुव रतन पुरस्कार 2025: एक प्रेरणादायक सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्र से लोग हुए सम्मानित

आगरा,यूपी: जे. बी. इंडिया द्वारा आयोजित “द ध्रुव रतन पुरस्कार” एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान है जो हर साल उन युवाओं और स्वैच्छिक संगठनों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने खेल, राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया हो।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश प्रजापति एवं विशेष अतिथि के रूप में अभिनव उपाध्याय,होमगार्ड जिला कमांडण्ड राहुल एवम् गौरव यादव ने प्रतिभाग किया तथा चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया ।

ध्रुव रतन पुरस्कार खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन, राष्ट्रीय विकास में योगदान और समाज सेवा के प्रति समर्पण को महत्व देता है। यह युवाओं को प्रोत्साहित करता है कि वे अपने सपनों को साकार करें और समाज के लिए कुछ बेहतर करने की दिशा में आगे बढ़ें।

ध्रुव रतन पुरस्कार की स्थापना संतोष सिंह तरेटिया द्वारा उन लोगों को सम्मानित करने के लिए की गई जो अपने कार्यों से समाज में बदलाव लाते हैं। यह पुरस्कार न केवल एक सम्मान है, बल्कि एक प्रेरणा भी है जो दूसरों को यह दिखाता है कि मेहनत और लगन से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। 2025 में यह पुरस्कार अपने मूल्यों को और मजबूत करते हुए उन व्यक्तियों को प्रोत्साहित करेगा जो देश के विकास में योगदान दे रहे हैं।

वर्ष 2025 मे चयनित प्रतिभागियों में जी. आर. गुप्ता (सामाजिक कार्य) राजस्थान आर्नब बोस (सामाजिक कार्य) पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश से अनिकेत ( तकनीकी शिक्षा जागरूकता), अशोक (सामाजिक कार्य), सी.ए. गोरांग महेश्वरी (वित्तीय जागरूकता), योगेश सिंह भदोरिया (वित्तीय प्रबंधन),पुष्पराज आर्य (खेलकूद) मध्य प्रदेश एवम् बिहार के रंजन सिंह को अपने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया ।

आमंत्रित प्रतिभागी के रूप में इस वर्ष के लिए गीतकार एवम् कवि हीरेंद्र नरवर (हृदय) एवम् ओझ कवि मोहित सक्सेना को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल खरात (राहुल), शिशुपाल चाहर, जितेंद्र कुमार, एस. एस चाहर, शिवम गुप्ता, पवन कुमार, राहुल सिंह, कार्तिक भारद्वाज, दिपू कुशवाह तथा संतोष सिंह तरेटिया उपस्थित रहे ।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button