मुजफ्फरनगर के ससुराल के बाहर बैठी नव विवाहिता महिला

मुजफ्फरनगर: ससुराल के बाहर नव विवाहिता दुल्हन के बैठने के प्रकरण के दौरान विवाहिता के पक्ष में हुई पंचायत के बाद दोनों पक्षों के लोगों की वार्ता में सहमति बनने पर ससुराल वालों ने सम्मान के साथ घर में प्रवेश दिया
मुजफ्फरनगर के ए टू जेड कॉलोनी में ससुराल में पति के घर के बाहर बैठी नव विवाहिता के प्रकरण का पटाक्षेप आपसी समझौते से हो गया। लड़के प्रणव और उसके घर के बाहर बैठी बुढाना क्षेत्र निवासी नव विवाहिता पत्नी के पक्ष के लोगों में महावीर चौक स्थित 7 स्काई होटल में काफी देर चली वार्ता के बाद ससुराल पक्ष ने विवाहिता को सम्मान के साथ घर में प्रवेश करा लिया। इससे पूर्व ए टू जेड कॉलोनी में ससुराल के बाहर बैठी नव विवाहिता के पक्ष में भारी संख्या में लोग जुटे और पंचायत हुई। इसके बाद मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों की ओर से समाज के जिम्मेदार लोग सामने आए। और महावीर चौक के पास सेवेन स्काई होटल में आपस में बातचीत कर मामले का सुखद पटाक्षेप कर दिया।
वार्ता में बुढ़ाना के पूर्व भाजपा विधायक उमेश मलिक, जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक, नव विवाहिता के पिता पवन सिंघल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ठा. रामनाथ सिंह, भाजपा जिला महासचिव विनीत कात्यायन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष (बुढ़ाना) जितेंद्र त्यागी के अलावा नव विवाहिता के ससुर वीरेंद्र कुमार सिंघल के साथ शंकर स्वरूप बंसल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, व्यापारी नेता संजय मित्तल, उद्यमी समाज सेवी भीमसेन कंसल, इत्यादि उपस्थित रहे। वार्ता के बाद तय किया गया कि प्रणव सिंघल अपने घर के बाहर बैठी पत्नी शालिनी को सम्मान के साथ अपने घर में ले जाएगा और साथ रहेंगे। बुढ़ाना के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने पंचायत स्थल पर नवविवाहिता शालिनी और उसके पति प्रणव सिंघल को एक साथ बैठाकर समझौते की सार्वजनिक घोषणा की। सभी लोगों ने इसी वर्ष 12 फरवरी को हुए विवाह के बाद पति-पत्नी में आए मनमुटाव का समाधान होने पर खुशी जताई। यह प्रकरण नव विवाहिता के ससुराल के बाहर बैठे रहने के कारण पिछले 2 दिन से काफी सुर्खियों में बना हुआ है।



