ब्रेकिंग न्यूज़

सी.पी.एस. ग्रुप चंधासी में दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों के चेहरे पर खिला आत्मगौरव

चंदौली: शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित सी.पी.एस. ग्रुप, चंधासी ब्रांच में एक अत्यंत भव्य एवं गरिमामयी दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इसमें कक्षा 1 से 8 तथा 9 एवं 11 के सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जैसे ही ये प्रतिभाशाली विद्यार्थी मंच पर पहुंचे, उनके चेहरों की मुस्कान और आंखों की चमक उनकी वर्ष भर की तपस्या, संघर्ष और सफलता की गवाही दे रही थी।

इस समारोह की अध्यक्षता सी.पी.एस. ग्रुप के सीएमडी डॉ. विनय कुमार वर्मा ने की। उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति ने समस्त वातावरण को ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम का संचालन चंधासी शाखा की सम्माननीय प्रधानाचार्या विधु श्रीवास्तव ने अत्यंत कुशलता एवं सौम्यता के साथ किया।

इस विशिष्ट अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे दीनानाथ शर्मा (सेवानिवृत्त महामंत्री, प्राथमिक शिक्षा विभाग) ने अपने उद्बोधन में छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे किशोर कुमार गुप्ता (सेवानिवृत्त शिक्षक, रेलवे इंटर कॉलेज, मुगलसराय) ने शिक्षा में नैतिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला। मंच पर विजय वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को और भी गौरवशाली बना दिया।

दीक्षांत समारोह के इस पावन अवसर पर विद्यालय परिसर प्रेरणा, सम्मान और उल्लास के रंगों से सराबोर हो उठा। पुरस्कार प्राप्त करते छात्र-छात्राएँ न केवल अपने अभिभावकों के लिए गर्व का कारण बने बल्कि उन्होंने समस्त विद्यालय परिवार को भी गौरवान्वित किया।इस भव्य आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि सी.पी.एस. चंधासी केवल शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि संस्कार, समर्पण और सफलता का संगम है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button