ब्रेकिंग न्यूज़

शराब ठेका विरोध में महिलाओं के समर्थन में पहुंचे विधानसभा सपा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर

चंदौली, पीडीडीयू नगर: शराब ठेका हटवाने के विरोध में शाहकुटी रावत बस्ती और कालीमहाल में धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन में पहुंचे मुगलसराय विधानसभा सपा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि सत्तापक्ष के विधायक के आवास से चंद कदम दूरी पर धरने पर बैठी महिलाएं धरने पर बैठी है और विधायक के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। अगर विधायक को जरा भी शर्मा और लज्जा है तो तुरंत धरने पर पहुंचकर शराब ठेका को बंद कराने का काम करे।

गली-मोहल्ले में शराब का ठेका होने के कारण पूर्व में कई बड़े अपराध भी हुए है। यहां तक कि हत्या जैसी वारदात को भी अंजाम दिया गया। बावजूद इसके, आबकारी द्वारा ऐसे जगहों पर ठेका खोलने की अनुमति दी गयी है जहां भविष्य में कई बड़ी घटनाएं घट सकती है। जिला प्रशाशन से भी मांग करते है कि जनहित के मुद्दे को देखते हुए शराब ठेका को दूसरी जगह स्थानांतरण करे। जब समाजवादी पार्टी की सरकार तो थी इसी मुगलसराय तहसील और भोगवारे को अस्पताल और मुगलसराय को सरकारी महिला अस्पताल मिला था। भाजपा के लोग केवल मुद्दों से भटकाने का काम करते है। सर्वसमाज का वोट तो ले लेते है लेकिन इनके दुख और परेशानियों को नहीं समझते है। भाजपा सरकार केवल जुमलेबाजी करती है। समाजवादी पार्टी इस मुद्दों को सड़क से लेकर संसद तक लड़ने का काम करेगी।इस दौरान धरने में तस्लीम अंसारी,महेन्द्र माही,आरती यादव,संदीप बरनवाल,नितिन गुप्ता,विकास विक्की इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button