ब्रेकिंग न्यूज़

नौबतरपुर निवासी ज्ञानप्रकाश सिंह का सीआरपीफ मे असिस्टेंट कमाडेंट के पद पर चयन

चंदौली: सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतरपुर बाजार निवासी ज्योति शंकर सिंह के पुत्र ज्ञान प्रकाश सिंह का सीआरपीफ मे असिस्टेंट कमाडेंट के पद पर चयन होने पर गांव में ख़ुशी की लहर दौड़ गईं। ज्ञान प्रकाश के पिता जी ज्योति शंकर सिंह ने बताया की मेरा पुत्र बचपन से काफ़ी पढ़ने में होशियार था

उन्होंने ने बताया की कक्षा 6से 10तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय बैराठ चन्दौली से की फिर इंटर की पढ़ाई सनबीम स्कूल वाराणसी से की और स्नातक आई आई टी गुवाहटी आसाम से की व आगे की तैयारी के लिए दिल्ली चले गये और पहले ही प्रयास में सीआरपीफ में आल इंडिया रैंक 153अंक प्राप्त किया व दो वर्ष की ट्रेनिंग हरियाणा के गुरुग्राम में हुई इस सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनो का आशीर्वाद व कड़ी मेहनत का फल है ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा मेहनत और लक्ष्य से पढ़ाई करे तो सफलता अवश्य मिलेगी।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button