ब्रेकिंग न्यूज़

मंडलायुक्त डीआईजी,डीएम, एसएसपी मुजफ्फरनगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को सड़कों पर उतरे

मुजफ्फरनगर: जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से शुक्रवार 4 अप्रैल 2025 को सहारनपुर मंडल के कमिश्नर अटल कुमार राय, परिक्षेत्र के डीआईजी अजय कुमार साहनी, मुजफ्फरनगर के डीएम उमेश मिश्रा एवं जिले के डीआईजी एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा थाना क्षेत्र खालापार के अन्तर्गत प्रमुख चौराहो, बाजारों, संवेदनशील स्थानों तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया।

इस दौरान स्थानीय लोगों व धर्मगुरूओं से वार्ता कर बताया गया कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की सतत् निगरानी की जा रही है अतः सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भडकाऊ या अशोभनीय पोस्ट शेयर न करने, किसी भी भ्रामक पोस्ट की पुष्टि पुलिस-प्रशासन से करने, किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनने तथा एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने तथा जनपद में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button