सेंट्रल पब्लिक स्कूल साहुपुरी में दीक्षांत समारोह में बच्चों को मिला प्रमाण पत्र – मेडल

पीडीडीयू,चंदौली: साहूपुरी ब्रांच में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पीजी से कक्षा 8 तक के प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टेस्ला इंस्टिट्यूट के अध्यापक विनोद नारायण पटेल व सीपीएस ग्रुप के डायरेक्टर डॉक्टर सुशील कुमार वर्मा संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान पीजी में आदित्य यादव,कुंज पासवान,वेदांत तिवारी, क्लास एलकेजी में कार्तिक पाल, अभिनंदन, अंशिका, क्लास यूकेजी में अर्पण आनंद,विराज प्रसाद, गणेश पटेल,क्लास 1 में अनुभव पटेल, सृष्टि यादव, शिवांगी यादव, क्लास 2 में नैंसी चौहान, इजान अहमद, नंदनी यादव, क्लास 3 में रक्षिता आनंद, पवन कुमार, सृष्टि विश्वकर्मा, क्लास 4 में आयुष पटेल, असर अहमद, आर्यन, क्लास 5 में रोली प्रजापति,आराध्या आनंद,आकृति, क्लास 6th में अंशिका पटेल, अन्नपूर्णा सिंह, अनुश्री, क्लास 7th में स्नेहा जायसवाल, अंशिका पटेल, सुहानी यादव, क्लास 8th में सूर्यांश जयसवाल,आकृति पटेल, त्रिलोकी सिंह क्रमशः प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान आने पर प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।अतिथियों का स्वागत साहूपुरी स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल ब्रांच के प्रिंसिपल सपना पाण्डेय ने की।



