ब्राजील में हुए वर्ल्ड कप बॉक्सिंग कप में भारत का शानदार प्रदर्शन 1गोल्ड, 1सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज मेडल

नई दिल्ली: ब्राज़ील में आयोजित विश्व मुक्केबाज़ी कप 2025 में भारत को 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, और 4 ब्रॉन्ज़ मैडल मिले। इस वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हितेश ने फ़ाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा वहीं, जदुमणि सिंह, सचिन सिवाच तथा विशाल ने कांस्य पदक जीते। कोच धर्मेंद्र यादव ने जताई खुशी।
इस वर्ल्ड कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में जदुमणि एस मंडेंगबम (50 किग्रा),मनीष राठौड़ (55 किग्रा),सचिन सिवाच (60 किग्रा),अभिनाश जामवाल (65 किग्रा),हितेश (70 किग्रा),निखिल दुबे (75 किग्रा),लक्ष्य चाहर (80 किग्रा),जुगनू (85 किग्रा),विशाल (90 किग्रा),नरेंद्र बेरवाल (90+किग्रा) कुल 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें भारत को 1 गोल्ड,1 सिल्वर तथा 4 ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त हुए।
ब्राजील में वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हितेश ने 70 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल, अभिनाश 65 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल, जदुमनी ने 50 किलो भारवर्ग में, मनीष राठौर 55 किलो भारवर्ग में, सचिन 60 किलो भारवर्ग में तथा विशाल ने 90 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीत अपने-अपने मुक्के का लोहा बनवाया।
इस दौरान भारतीय बॉक्सिंग टीम के कोच रहे भारत के सबसे कम उम्र में अर्जुन अवार्डी ओलंपियन धर्मेंद्र यादव खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश दिखे एवं खिलाड़ियों को और अच्छे प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। विश्व मुक्केबाजी कप ब्राजील 2025 – फ़ोज़ डू इगुआकू 31 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक ब्राज़ील में होने वाले वर्ष के पहले विश्व मुक्केबाजी कप में 19 देशों के 130 से अधिक मुक्केबाज भाग लिया




