ब्रेकिंग न्यूज़

इस्लामपुर के वार्ड नंबर 10 व 11 में शिक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता देखने को मिली

चंदौली: मुगलसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव इस्लामपुर के वार्ड नंबर 10 और 11 में आज एक खास और प्रेरणादायक नज़ारा देखने को मिला। शिक्षा को लेकर लोगों में जो जागरूकता दिखी, वह काबिले तारीफ है।

मदरसा इस्लामिया इस्लामपुर की नई कमेटी का गठन हो चुका है, और अल्लहम्दुलिल्लाह मुझे भी इस नई टीम में शामिल होने का शर्फ़ हासिल हुआ है। नई कमेटी के गठन के बाद क्षेत्र में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 5 तक के एडमिशन अभियान की शुरुआत की गई है।

हमने घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया, उन्हें शिक्षा की अहमियत बताई और मदरसे में दाख़िले के लिए प्रेरित किया। लोगों का रेस्पॉन्स दिल से हौसला बढ़ाने वाला रहा।इलाके के लोगों ने न सिर्फ दुआएं दीं, बल्कि कुछ ने तो मदरसे की तामीर (निर्माण) में भी दिल खोलकर सहयोग किया।यह सब देखकर यक़ीन और भी मज़बूत हुआ कि जब नियत साफ हो, तो अल्लाह तआला रास्ते खुद आसान कर देता है। लोगों ने शायराना अंदाज में बताया कि दुआ की दरख्वास्त है कि यह सिलसिला यूँ ही जारी रहे और हमारे इल्म व दीन का यह चिराग़ दिन-ब-दिन और रौशन होता रहे।

Reporting by: हयात अंसारी

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button