राजेश कुमार गुप्ता बने सेंचुरियन, जौनपुर, फतेहपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर और वाराणासी के वीरों ने भी किया प्लेटलेट्स दान

वाराणासी,यूपी: काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणासी के बैनर तले संस्था के संस्थापक सचिव एवं रोटरी के ब्लड डोनेशन चेयरमैन कोटव सराय मोहाना निवासी राजेश कुमार गुप्ता ने आज होमी भाभा कैंसर अस्पताल में अपना 100 वां डोनेशन किया। एक प्रोसीजर से डबल डोनेशन का भी रिकार्ड बनाया। उन्होंने ब्लड और सिंगल डोनर प्लेटलेट्स एक साथ दान किया। इनके 100 वें डोनेशन पर केक काट कर सिलेब्रेशन किया। बताते चले कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल में मरीजों को सबसे ज्यादे प्लेटलेट्स की जरूरत होती है। अतः उसे ध्यान में रखते हुए आज 20 लोगो ने अपना प्लेटलेट्स दान किया। यह एक जटिल प्रक्रिया है। इसमे सी वी सी जांच में प्लेटलेट्स काउंट 1.5 लाख के ऊपर तथा हीमोग्लोबिन 12.5 के साथ ही शरीर का वजन 50 किलो से ऊपर होना चाहिए।
तदोपरांत हाथ की नस सीधी और मोटी होने पर ही डोनेशन किया जाता है। जौनपुर से डॉक्टर अंजू सिंह, के आर के से अमित जैन, अमित गुजरती, नीरज पारिख, आशीष केसरी ,राजेश कुमार गुप्ता, गोपाल मुखर्जी, अभिषेक साहू, विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट मीरजापुर से कृष्णानन्द हैहयवंशी , हिमांशु कसेरा , वरुण सिंह ,प्रियांशु जायसवाल , रुद्रेश ऊमर , आकाश तिवारी , अमन कुमार सेठ । जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर से शीर्ष दीप शर्मा, सुरजीत कुमार, फतेहपुर से गुरमीत सिंह ने अपना प्लेटलेट्स दान किया। आज के इस विशेष समाजिक कार्य के लिए केशव जालान, प्रदीप इसरानी, धिरजमल्ल, नमित पारिख, प्रशांत गुप्ता, अभ्र्ज्योत राय, अभिनव टकसाली, गवर्नर 25 – 26 के डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल, राजू राय, अनिल जाजोदिया, राजेश भाटिया इत्यादि ने विशेष बधाई दिया।



