ब्रेकिंग न्यूज़

पीडिडियू जीआरपी-आरपीएफ द्वारा लाखों के जेवर नगदी को यात्री को किया वापस

पीडीडीयू, चंदौली: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी तथा आरपीएफ ने संयुक्त रुप से संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों की जांच पड़ताल कर रहे थे। तभी प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक महिला का पर्स छूटा था। पुलिस ने उसे उठाकर जीआरपी थाने ले।पुलिस ने बैग में मौजूद फोन पर बात कर बैग के बाबत बताया। पीड़ित के पहुंचने पर पुलिस ने हैंडबैग को उसके हवाले कर किया।

झारखंड प्रांत के गढ़वा निवासी मोहम्मद आसिफ इकबाल वह उसकी पत्नी अनीशून निशा गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली जा रही थी डीडीयू स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर महिला कोई सामान लेने के लिए उतरी। तभी उसका बैग स्टेशन पर छूट गया। महिला यात्री सामान लेकर ट्रेन में सवार हो गई। इसी बीच सीआरपी सीआरपीएफ स्टेशन पर जांच पड़ताल कर रही थी एक लावारिस बैग मिलने पर आसपास पूछताछ किया। बैक के मालिक का पता नहीं चलने पर उसे जीआरपी थाने लाया गया बैग खोलकर चेक करने पर उसमें से दो लाख मूल्य के सोने का मंगलसूत्र, सोने का रिंग जिसकी कीमत पचास हजार रुपए, चांदी का दो पायल, एक बच्चे का चांदी का कंगन, सोने की सीकडी,एक कीमती मोबाइल सहित 81 सौ रुपए मिले ।

पुलिस ने मिले मोबाइल फोन से बातचीत कर बैक के बाबत पीड़ित यात्री से इसकी जानकारी ली। पुलिस ने बैंग में मौजूद पूरे सामान को के विषय में पुलिस को बताया। सूचना पर पीड़ित यात्री का भाई जीआरपी थाने पर पहुंच गया। इस दौरान आवश्यक कागजी कार्रवाई कर पुलिस ने यात्री को सामान सौंप दिया। इस दौरान पीड़ित यात्री ने बताया कि लाखों रुपए के जेवर नगदी किमती मोबाइल को पुलिस ने ईमानदारी से वापस कर दिया। इसके लिए उसने जीआरपी और आरपीएफ को धन्यवाद देता हुआ वापस चला गया। जिसकी चर्चा स्टेशन पर दिनभर होती रही।इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यात्री को अपने सामान मिलने पर खुशी मिली एवं हमारा कर्तव्य है कि यात्राओं की सुविधाओं का ख्याल रखें।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button