ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरनगर चरथावल क्षेत्र में ईंट भट्‌टे की दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मौत व दो गंभीर घायल

मुजफ्फरनगर: चरथावल क्षेत्र में ईंट भट्‌टे की दीवार गिरने से 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत, दो अन्य गंभीर घायल, भट्ठा मालिक ने मृतको के परिजनों को दिया 10-10 लाख मुआवजा

मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिंगलपुर में स्थित एक ईंट भट्टे पर बुधवार को सुबह दीवार गिरने से भट्टे से ईंटों की निकासी कर रहे चार मजदूर ईंटों के नीचे दब गए। अन्य मजदूरों में ग्रामीणों ने राहत अभियान चलाते हुए सभी को मॉल में से निकाला, लेकिन मलबे में दबने से रोहित व ईश्वरचंद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हादसे में 2 अन्य मजदूर भी घायल हो गए उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची चरथावल थाना पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया।वही घटना की सूचना मिलते ही भाकियू एनसीआर के अध्यक्ष विकास शर्मा, भाकियू सर्व के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश भारद्वाज, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के भाई भाजपा नेता विवेक बालियान, चरथावल विधायक पंकज मलिक अन्य मौके पर पहुंचे साथ ही एसडीएम सदर निकिता शर्मा, सीओ सदर देववृत वाजपेयी, सदर तहसीलदार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और मृतको के परिजनों को मुआवजे और घायलों के समुचित उपचार एवं मुआवजे की लोगों ने मांग की।

भट्टा मालिक द्वारा दोनों मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा व दोनों घायलों को 1-1 लाख मुआवजा और प्राइवेट अस्पताल में उनके समुचित इलाज पर सहमति बनने पर दोनों मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा गया। मृतक मजदूरों की पहचान 22 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र रामनिवास, 35 वर्षीय ईश्वर पुत्र धर्मवीर निवासी मुथरा थाना चरथावल के रूप में हुई। 28 वर्षीय किरणपाल सहित 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मुजफ्फरनगर में ईंट भट्टे पर हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने घायलों के समुचित उपचार के भी दिए निर्देश दिए।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button