ब्रेकिंग न्यूज़

यूनियन बैंक से 60,000 रुपये की ठगी,पीड़ित को अब तक नहीं मिला पैसा

बरदह/आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के बरौना गांव निवासी अबुलैश पुत्र हाफिजुर रहमान के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। अबुलैश यूनियन बैंक की शाखा से जुड़े हैं और हाल ही में उनके खाते से 60,000 रुपये की रकम अचानक गायब हो गई।

पीड़ित का कहना है कि उसे इस ट्रांजैक्शन की कोई जानकारी नहीं थी और न ही उसने किसी अनजान लिंक या कॉल का जवाब दिया। जब उसने पासबुक अपडेट कराई, तब उसे इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली।

अबुलैश ने मामले की शिकायत स्थानीय बरदह थाने में दर्ज कराई है लेकिन घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई या रकम की रिकवरी नहीं हो पाई है।

पीड़ित परिवार ने प्रशासन और बैंक प्रबंधन से न्याय की गुहार लगाई है।

अमजद पत्रकार व अलका कैमरामैन की खास रिपोर्ट

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button