अखिलेश यादव जिंदाबाद नहीं बोलने पर पिपरी में दबंग प्रधान प्रतिनिधि ने अपने समर्थकों के साथ पिटाई की

चंदौली: पिपरी गांव में दबंग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अपने समर्थकों के साथ बारातियों की पिटाई कर दी है। दरअसल बीते 29 अप्रैल को सैयदराजा थाना क्षेत्र के तेंदुहान से पिपरी गांव में बारात गई थी।
अर्ध रात्रि में ही कुछ बाराती वापस अपने गांव जा रहे थे। उसी दौरान पिपरी गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद यादव ने अपने समर्थकों के साथ कुछ राजनीतिक समर्थन से जुड़े मुद्दे पर बात समर्थन – असमर्थन को लेकर बारातियों की पिटाई कर दी। जिसमे तेंदुहान निवासी अजय कुमार प्रजापति, मनोज,शिव कुमार, लक्ष्मण, लाल बहादुर व एक अन्य घायल बताए जारहे हैं।
घायलों का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव ने अपने समर्थकों के साथ हम लोगों को रास्ते में रोककर जबरदस्ती अखिलेश यादव जिंदाबाद किनारे लगाने के लिए बोला, हमने मना किया तो मारपीट दिए। बताया कि मोटरसाइकिल तथा हमारी मोबाइल भी दबंगों ने कुच दिया है। पीड़ितों ने घटना को लेकर एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। एसपी के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर आगे की कार्यवाही करने की बात कही।



