ब्रेकिंग न्यूज़
निजामपुर में आज़ादी के बाद पहली बार हाईस्कूल की परीक्षा पास रामकेवल ने रचा इतिहास

बाराबंकी,यूपी: आजादी के बाद से लेकर अब तक कोई भी छात्र हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर सका था जो यह रिकॉर्ड अब टूट गया।यह ख़बर हैरान करने के साथ-साथ प्रेरित करने वाली भी है।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले के एक गांव जिसका नाम निजामपुर है वहां आज़ादी से लेकर अब तक किसी ने भी हाई स्कूल की परीक्षा पास नहीं की थी मगर इस बार निजामपुर गांव के रामकेवल ने यह परीक्षा पास करके इतिहास रच दिया।रामकेवल को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया है।
आजादी के बाद से लेकर अब तक कोई भी छात्र हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर सका था परन्तु वर्ष 2025 में राजकीय इंटर कॉलेज अहमदपुर के छात्र राम केवल ने हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव के शिक्षा इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया इसलिए राम केवल को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।



