मुजफ्फरनगर में हमले से बचाव एवं आपात स्थिति में लोगों को रेस्क्यू करने की मॉक ड्रिल

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के श्री राम कॉलेज में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत की उपस्थिति में सिविल डिफेंस माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में हमले के बाद आपात स्थिति में मलबे में फंसे चो पर फंसे आग में फंसे लोगों को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया
जिसमें सिविल डिफेंस के साथ स्काउट गाइड फायर सर्विस पुलिस पीआरवी 112 मेडिकल टीम के साथ ही एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीओ सिटी राजू कुमार साव, एसडीएम सदर निकिता शर्मा, नई मंडी सीओ रूपाली राव एवं शहर के समस्त थानाध्यक्ष, अपनी चिकित्सा टीम के साथ सीएमओ, एआरटीओ प्रवर्तन श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन एससी कुलश्रेष्ठ, प्राचार्य प्रेरणा अग्रवाल, स्काउट एंड गाइड के टीम के पदाधिकारी गण एवं अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण शामिल हुए। माॅक ड्रिल का संचालन डाॅ. राजीव राजीव कुमार तथा भारत भूषण द्वारा किया गया।




