राजेश कुमार गुप्ता ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल लहरतारा में अपना 102 वां रक्तदान ऑपरेशन सिंदूर के नाम किया

वाराणासी,यूपी: सराय मोहाना कोटवा निवासी राजेश कुमार गुप्ता ने आज होमी भाभा कैंसर अस्पताल, लहरतारा में अपना 102 वां रक्तदान ऑपरेशन सिंदूर के नाम किया। बतौर संस्थापक सचिव काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणासी एवं रोटरी इंटरनेशनल 3120 के ब्लड डोनेशन चेयरमैन 25 – 26 होने के नाते देश के सोल्जर्स को रक्तदान करके उन्हें सैल्यूट किया है। उनका कहना है कि भारत हर तरह चौकन्ना और महफूज है। फिर भी अगर रक्त से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जरूरत आपदा में पड़ेगी तो पूरा रोटरी सदस्य एवं KRK के सदस्य बॉर्डर रक्तदान हेतु संकल्पित है।
इस मौके ओर रवि सरीन ने भी अपना प्लेटलेट्स दान किया। आज के इस अनूठे रक्तदान की सलामी देने पर नीरज पारिख, केशव जालान, परदीप इसरानी, नमित पारिख, धीरज मल्ल, प्रशांत गुप्ता, आशीष केसरी, अभ्र्ज्योत राय, अभिनव टकसाली, विभोर मोगा एवं रोटरी के गवर्नर परितोष बजाज, डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल गवर्नर 25 – 26, आशुतोष द्विवेदी, वीरेन्द्र कपूर, राजू राय, शिवानंद सिंह ने बधाई दी है।



