बॉक्सर विकाश राज के देखरेख में चौसा बाजार घाट निर्माण कार्य प्रारम्भ

चौसा,बक्सर: नगर पंचायत चौसा उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास राज्य के अनुशंसा से बक्सर आरा विधान परिषद सदस्य राधा चरण साह सेठजी के आदेश अनुसार नगर पंचायत चौसा क्षेत्र वार्ड नंबर 7 चौसा बाजार घाट निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।
प्रारंभिक राशि 10 लाख से इस कार्य को कराया जाएगा वही आज निर्माण कार्य पूजन में विकास राज के साथ वार्ड पार्षद चंदन चौधरी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश वार्ड पार्षद आनंद रावत संतोष चौधरी दीपक चौधरी राकेश चौधरी जोगिंदर चौधरी सुमंत कुशवाहा कृष्ण गुप्ता अमरगढ़ और भी तमाम अन्य स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे।

विकास राज ने बताया कि इस घाट निर्माण कार्य को लेकर लोगों में काफी खुशी की लहर है।यह घाट नगर पंचायत चौसा का चौसा बाजार घाट यह पहला घाट है जो पक्कीकरण किया जा रहा है और यह एक ऐतिहासिक कार्य नगर पंचायत चौसा के लिए होगा जिससे लोगों में बहुत खुशी है।विकास राज ने बताया कि इस समस्या को आदरणीय सेठजी के पास रखने के बाद उन्होंने इसका आदेश दिया अतः इस घाट का निर्माण करने के लिए हम और इस क्षेत्र के लाखों जनमानस राधा चरण सा सेठजी का सदैव आभारी रहेंगे।



