ब्रेकिंग न्यूज़

जीआरपी,आरपीएफ व कोतवाली पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

पीडीडीयू,चंदौली: ट्रेनों से शराब तस्करी का धंधा बंद होने का नाम नही ले रहा है जो विशेष कर युवाओं की टोली शराब तस्करी में लगी है। मंगलवार को एक तरफ मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को 91.12 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं जीआरपी ने 216 लीटर देशी शराब के साथ आठ युवकों को पकड़ कर चालान किया।

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने नगर के लाल बहादुर शास्त्री पार्क के पास से मंगलवार को तीन युवक को पकड़ा और तीनों युवाओं के पिट्ठू बैग से अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई। मुगलसराय कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि तीनों के पास से कुल 19 लीटर शराब बरामद हुई। पकड़े गए राहुल कुमार और दीपक कुमार निवासी स्टेशन रोड झोपड़ी मोहल्ला वार्ड नंबर 10 डेहरी ऑन सोन, रोहतास बिहार और रणवीर कुमार निवासी महावीर कॉलोनी थाना बहादुरपुर पटना का चालान किया गया है। दूसरी तरफ जीआरपी , आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने पीडीडीयू जंक्शन से आठ युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 216 लीटर देशी शराब बरामद की। जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीडीडीयू जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में दोपहर 11.30 बजे आठ युवकों को पकड़ा गया।

इनके पास से बरामद शराब की कीमत 90 हजार रुपये है। मोनू कुमार, निवासी कालीगंज, पटना बिहार, अभिषेक कुमार निवासी चांदी, भोजपुर, बिहार, भोला कुमार निवासी दौलतपुर बिहटा, पटना बिहार, राजा राम निवासी अल्लीपुर, बिहटा, पटना बिहार, महेश कुमार निवासी मौदही, बिहटा, पटना बिहार, गोरख राय निवासी मौदही, बिहटा, पटना बिहार, मुकेश कुमार निवासी रेगनिया बाद, नौबतपुर पटना बिहार और सचिन कुमार निवासी दरियापुर,पटना बिहार का चालान किया गया है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button