जनरेटर व पेंट करने वाली मशीन में अचानक लगी आग, क्षेत्रीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया

पीडीडीयू,चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव के समीप रिंग रोड निर्माण के दौरान पेंट करने में लगे मजदूरों की पिकअप गाड़ी पर रखे जनरेटर व पेंट करने वाली मशीन में अचानक आग लग गई जिससे आसपास के उपस्थित लोगों में भी अफरा तफरी का माहौल बन गया। रिंग रोड में लगे पानी के टैंकर से लगभग आधे घंटे बाद आग पर किसी प्रकार काबू पा लिया गया।
पचफेड़वा से मवई तक रिंग रोड निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसमें डिवाइडर का पेंट सहित गंगा पुल व रेलवे पुल का निर्माण भी कराया जा रहा है। इसी दौरान बुधवार को सैदपुरा गांव के समीप पिकअप पर जनरेटर व पेंट करने वाली मशीन लादकर डिवाइडर पेंट करने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक जनरेटर में आग लग गई। जिससे पेंट करने वाली मशीन में भी आग लग गई।जिससे तेज आवाज के साथ पेंट करने वाली मशीन में लगे सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। जिससे रिंग रोड पर अफरा तफरी का माहौल बन गया ।पिकअप पर पेंट करने वाले केमिकल में भी आग लगने से आग विकराल रूप धारण कर ली। इससे रोड पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि रिंग रोड में लगे पानी देने वाली टैंकर से लगभग आधे घंटे में आग पर किसी प्रकार काबू पा लिया गया।



