ब्रेकिंग न्यूज़

चंदौली बनी विजेता,मऊ में आयोजित 42वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में

चन्दौली,यूपी: जनपद मऊ में आयोजित 03 दिवसीय 42वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता वर्ष 2025 में जनपद चन्दौली द्वारा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विजेता ट्राफी को हासिल किया। जिसमें हे0का0 विमलेश यादव हे0का0 अमित सिंह, हे0का0 सतेन्द्र यादव, का0 चन्दन चौहान, का0 अजीत यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता में का0 अजीत कुमार गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न भार वर्ग में 07 गोल्ड मेडल व 03 सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा टीम को विजेता शील्ड प्रदान कर बधाई दी गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर (आईपीएस) अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी लाइन कृष्ण मुरारी शर्मा व प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास उपस्थित रहें।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button