इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीपीएस के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

पीडीडीयू,चंदौली: सेंट्रल पब्लिक स्कूल चन्धासी ब्रांच के प्रांगण में विद्यालय के इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान-श्री से विभूषित किया गया।
इंटरमीडिएट वर्ग में सर्वोच्च शिखर पर 92.6% अंकों के साथ प्रिन्सी विश्वकर्मा ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया द्वितीय स्थान पर 85.8% अंकों के साथ रश्मि विश्वकर्मा ने ज्ञानगंगा में अपनी आस्था सिद्ध की 85.6% अंकों के साथ अजय मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रतिभा की त्रिवेणी को पूर्ण किया।
हाईस्कूल वर्ग में 75.2% अंकों के साथ रितिक मौर्या ने विजय-पथ पर प्रथम पताका फहराई,74% अंकों के साथ पायल सिंह ने द्वितीय स्थान अर्जित कर नारी शिक्षा की उजास बिखेरी तथा 70% अंकों के साथ शांतनु भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने नाम को सार्थक किया।
इन सभी गौरवगाथा रचने वाले नक्षत्रों को विद्यालय के सीएमडी डॉ. विनय कुमार वर्मा के द्वारा प्रशस्ति-पत्र तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गई जब सीपीएस चंधासी ब्रांच की प्रचार्या विधु श्रीवास्तव ने मंच से अपने मंगल वचनों द्वारा छात्र-छात्राओं की मेहनत की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएँ अर्पित की।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने हार्दिक बधाइयाँ देते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद दिए।