ब्रेकिंग न्यूज़

बलिया व्यापारी गोली कांड पर बलिया व्यपारी समाज और दवा व्यवसायी दुकानें बंद करने की दी चेतावनी

वाराणासी,यूपी: बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं mvms मध्यदेशीय वैश्य महासभा – भारत, नेपाल, बंगलादेश के संथापक स्वर्गीय विष्णु गुप्त जी के परपोते एवं बलिया आल इंडिया व्यापार फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता का कुशल क्षेम जानने ट्रामा सेंटर पहुँचे। उनकी हालत नाजुक और स्थिर है। नाजुक इस लिए की गोली स्पाइनल से सटे लगी है। BHU ट्रामा के चार अलग अलग डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम ने जांच के उपरांत अभी एक सप्ताह ओब्जर्वेशन में रखने को बोला है। चुकी गोली रीढ़ के हड्डी के पास लगी है इसलिए अभी स्थिति नाजुक है।

स्थिर इस लिए है कि वह बात चीत कर ले रहे है। सबको पहचान ले रहे है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर गोली रीढ़ के हड्डी में लगी होती तो कुछ भी हो सकता है। पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्त, अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा ने शासन एवं प्रसाशन से अनुरोध है कि गोली चलाने वाले अभियुक्त को जल्द से जल्द पकड़े। नही तो बलिया व्यपारी समाज और दवा व्यवसायी अपनी अपनी दुकानें बंद करने के लिए बाध्य होंगे।अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने दी।


 

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button