ब्रेकिंग न्यूज़

विभागीय चूक व अवैध कनेक्शन के कारण लगी आग,घर में सो रहे थे छोटे छोटे बच्चें

वाराणासी,यूपी: बिजली विभाग की चूक या अवैध कनेक्शन कुछ भी हो सकता है। सारनाथ के कोटवा क्षेत्र के सराय मोहाना मुहल्ले में आज रात लगभग 3 बजे अचानक से 3 फेज के तार में आग लग गई। आग लगते ही उसकी लपटे और तेज आवाज से मुहल्ला जाग गया। तभी रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता (रक्तदानी 102 बार) ने सबसे पहले 112 नम्बर डायल कर बिजली सप्लाई बंद करने की अपील की। उसके बाद उस आग को बुझाने के लिए बड़ी समझदारी दिखाते हुए बालू की मदद से आग की लपटें बन्द हुई। समय पर किये गए 112 में कॉल के कारण कोई हताहत नही हुआ।

गौर करने की बात ये है कि बिजली विभाग के स्टाफ भी इधर 2 – 3 महीने से घर बैठे ही बिजली का बिल भेज दे रहे है। किसी महीने 500 का बिल आ रहा है तो किसी महीनों 2500 रुपये का बिल आ रहा है। इधर के क्षेत्र में एक और गड़बड़ी देखने और सुनने को मिल रही है कि नए बिजली कनेक्शन लेने वाले रहते है सराय मोहाना में मगर उनका पता लिख दिया जा रहा है लोहार पूर्वा जिसका मैं खुद भुक्तभोगी हूँ। नए मकान पे पता चेंज कराने और आधार अपडेट कराने में भी यहाँ समस्या हो रही है। ऐसे में बिजली विभाग की उदासीनता समझ के परे है। बिजली विभाग से आग्रह है कि बिजली की आपूर्ति प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द कराने की कृपा करें। आग बुझाने वालो में सोनू सोनकर, मंगल सोनकर, मनोज सोनकर, गोलू सोनकर, प्रमोद मौर्य, रघुनंदन मौर्या इत्यादि रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button