ब्रेकिंग न्यूज़

एसएसपी संजय कुमार ने शहर में दौड़ने वाली पुलिस की चीता मोबाइल और डायल 112 की बाइकों का किया निरीक्षण तथा हूटर

मुजफ्फरनगर,यूपी: शिव चौक पर एसएसपी संजय कुमार ने शहर में दौड़ने वाली पुलिस की चीता मोबाइल और डायल 112 की बाइको का शिवचौक पर किया निरीक्षण तथा हूटर लाइट आदि दुरुस्त करने के लिए निर्देश।

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शसंजय कुमार द्वारा शहर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से डायल 112 व मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा संचालित दोपहिया चीता मोबाईल वाहनों का शिव चौक पर निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा सभी दोपहिया वाहनों की लाईट, सायरन आदि को चेक किया गया तथा जिन वाहनों में कमी पायी गयी उन सभी को तत्काल कमी को दूर करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही एसएसपी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि सभी चीता मोबाइल व डायल -112 के दोपहिया वाहन प्रमुख चौराहों, स्कूल,कॉलेज, बैंक, वित्तीय संस्थानों, संवेदनशील स्थानों तथा सर्राफा बाजार और दुकानों आदि के आस-पास निरन्तर भ्रमणशील रहेंगे। जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके तथा आमजन में भी सुरक्षा का एहसास हो। साथ ही अपराधों की रोकथाम हेतु ऐसे स्थानों के आस-पास संदिग्धों की चेकिंग करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

एसएसपी संजय कुमार द्वारा घोषणा की गई कि प्रतिमाह सराहनीय कार्य करने वाले 03 पुलिस कर्मचारीगण का रिजर्व पुलिस लाईन में फोटो लगाया जायेगा तथा प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया जायेगा जिससे पुलिसकर्मियोंं का उत्साहवर्धन हो तथा वे और भी मनोयोग से अपराध नियंत्रण हेतु कार्य करें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव इत्यादि उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button