भाकियु टिकैत ने प्रशासन की खाद की तैयारियों को लेकर कोआपरेटिव एआर संग की मीटिंग

चंदौली,यूपी: जिले में धान की नर्सरी पड़ना शुरू हो गया है, एक महीने बाद धान की रोपाई शुरू हो जाएगी। आने वाले समय मे खाद की जरूरत पड़ेगी क्योंकि चन्दौली धान का कटोरा है। इसके लिए जिला अध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने कोआपरेटिव (एआर) संग मीटिंग कर, खाद की तैयारियों का जायजा लिया, ताकि रोपाई के समय खाद की किल्लत ना हो, समय पर और प्रचूर मात्रा में समितियों पर खाद पहुंचे। कोआपरेटिव ( एआर) ने बताया कि धान की नर्सरी के लिए डीएपी समितियों पर मौजूद है। यूरिया के लिए दो रैक का आदेश हो गया है। दोनों रैक जुलाई के मध्य में जिले के समितियों पर पहुंच जाएगा। प्रशासन सतर्क है, जिले में खाद की कमी नही होने दी जाएगी। नैनो किसी को जबरजस्ती नही दी जाएगी। जिले के आबंटन में 60% प्राइवेट दुकानों को जाता है, समितियों पर मात्र 40% है, समितियों में प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने कहा कि सहकारी समितियों पर कोटा बढाने के लिए जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन भी होगा।
जिले में खाद के लिए किसी प्रकार की हिला हवाली बर्दास्त नहीं की जाएगी। जब जिले का खाद का कोटा आबंटित किया गया था, उस समय सिंचित भूमि कम थी, अब सिंचित भूमि ज्यादा हो गयी है, लिहाजा नया सर्वे कराकर खाद का कोटा बढ़ाया जाए।इन सबको लेकर, संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलेगा। मीटिंग में प्रशासन की तरफ से कोआपरेटिव एआर श्रीप्रकाश उपाध्याय,इफको के अधिकारी अन्य कर्मचारी तथा संगठन की तरफ से जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष छोटे लाल चौहान मोछू,जिला मीडिया प्रभारी आनंद मौर्या, कोषाध्यक्ष खिचडू, तहसील अध्यक्ष सदर कन्हैया मौर्या, तहसील अध्यक्ष सकलडीहा श्रवण,तहसील अध्यक्ष चकिया रूपेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष मुगलसराय अलाउद्दीन,ब्लाक अध्यक्ष सदर प्रभाकर सिंह,बरहनी ब्लाक अध्यक्ष जीउत, ब्लाक अध्यक्ष धानापुर जीउत पाल, कृष्णा नन्द चौहान, शामू इत्यादि मौजूद रहे।